
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी । चीन द्वारा भारतीय सेना पर धोखे से किए गए कायराना हमले से लोगों में बेहद गुस्सा है। शनिवार को संघर्ष वेलफेयर सोसायटी व व्यापारी सड़क पर उतर आए। आम लोगों के साथ व्यापारियों ने लागतार दो दिन में नगर में जगह-जगह चीन के झंडे के पुतले फूंके। साथ ही चीन के प्रोडक्ट की बिक्री का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में मुख्य बाजार में चाइना निर्मित सामान की होली जलाई गई। साथ ही चीन के हर प्रोडक्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस चीन के धोके के हमले से हर तरफ गुस्सा है। लोगों का कहना है कि भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। वहीं शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। और साथ ही संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने लद्दाख की गलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच सिंह झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मां भारती वीर सपूतों के बलिदान को हमेशा याद रखेगी।
साथ ही चीन के सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। इस दौरान मंयक गुप्ता अमित अग्रवाल, भुवन पाण्डे, निखिलेश जोशी, नीरज काण्डपाल,संतोष चौधरी, पकज पडलिया, पकज जैन, ललित सत्याल, कमलेश काण्डपाल, जावेद, वकार, नासिर, जावेद, सुरज भट्ट विरू जलाल आदि मौजूद थे।

