सगी पुत्री और दामाद को भाई और पिता ने सरे राह गोलियों से भूना दोनों की मोके पर ही मौत
काशीपुर रिपोर्टर -( रियाज अहमद, मोहल्ला ) अल्लि खा में ऑनार किलिन की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहा एक नवविवाहित युवक युवती के पिता और भाई ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए है । जहा पुलिस के आला अधिकारी ऑनर किलिन की इस वारदात का मौके पर बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटे हुए है आप को बता दे
कि मोहल्ला अल्ली खा कबरुद्दीन के पुत्र रशीद सिद्दीक़ी ने अपने पड़ोसी युवती नाजिया से प्रेम पसंद के चलते दो पूर्व महा भाग कर शादी की थी जिसके बाद दोनों अल्ली खा करबला बस्ती के अपने मकान में बापस आ कर रहने लगे थे बताया जा रहा है कि सोमवार रात नौ बजे जब रशीद अपनी पत्नी नाजिया को मोहल्ले के ही एक डॉक्टर से दबाई दिलाकर घर लौट रहा था तो पहले ही नाजिया के पिता मुज्जमिल और उसके भाई ने रशीद घर के निकट ही देशी तमंचों से दो गोलियां नाजिया और तीन गोलियां रशीद को मार कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।