रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्द्वानी:- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कोविड-19 आपदा को ध्यान में रखते हुए आउटर की सीमा सील कर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही हैदिनांक 12-06-2020 को कानि० मुन्ना वहां कानि० अमन के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गफूर बस्ती में मामूर थे कि अभियुक्त ताहिर हुसैन लक्की पुत्र बफाति निवासी किदवई-नगर थाना बनभूलपुरा को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के मोबाइल फोन को चेक करने पर सट्टे बाजी रिकॉर्ड मिला । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1220 रूपए बरामद किए गये तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या – 233/2020 धारा 13 जी. एक्ट व 188,269,270 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया .गुण्डा एक्ट की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भेजी जाएगी
