सच का आईना दिखाने पर एक पत्रकार पर विधायक के गनर ने बुरी तरह से मारा पीटा
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बदहाल नेशनल हाईवे पर जाम में फसें विधायक तो बौखलाए विधायक के गनर ने मचाया आतंक
बरेली में नेशनल हाईवे पर विधायक के गनर की आतंकी करतूत को जब एक पत्रकार ने क़ैद करना शुरू किया तो 131 विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सिंह के इशारे पर विधायक के गनर ने पत्रकार वाजिद हुसैन को न सिर्फ भद्दी भद्दी गालियाँ दी बल्कि पत्रकार को बुरी तरह से लात घुसों व डंडो से पीटा और पत्रकार के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर मुख्यमन्त्री योगी के सपनों मे बनी गड्ढामुक्त सड़क पर पटक पटक का तोड़ डाला। सत्ता के नशे मे चूर भाजपा विधायक विक्रम सिंह के गनर का जब इतने से भी मन न भरा तो दोबारा फिर मारते हुए बोला के तुझे खबरें चलाने का बहुत शौक तू गौशाला और नैशनल हाईवे की बहुत खबरें दिखाता आज तू अपनी ही खबर दिखाना।
आपको बताते चलें कि जब से देश की कमान भारतीय जनता पार्टी की हाथों मे आयी है तबसे पत्रकारिता जगत मे सच्चे देशहित पत्रकारों पर सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमन्त्री तक पत्रकारों के हित के नाम पर सिर्फ लालीपाप देते नजर आते हैं वही दूसरी उन्हीं के शाशनकाल और उन्हीं के विधायकों और सांसदों के इशारों पर पत्रकारों पर खुले आम अत्याचार किया जा रहा है। अब देखना यह है कि शासन या प्रशासन जनहित मे क्या करवायी अमल में लाता है

