सट्टा और नशे के खिलाफ और अफसरों के तबादले के लिए दिया गया एसपी सिटी को ज्ञापन
संवाददाता समी आलम
हल्द्वानी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बबली वर्मा ने आज एसपी महोदय द्वारा एक ज्ञापन मुख्यालय पुलिस मुख्यालय को भेजा बबली वर्मा का कहना है कि जो एस ओ एस आई एस आई कॉन्स्टेबल आठ 10 साल से एक ही जगह पर है उनका स्थानांतरण होना चाहिए

बबली वर्मा ने सट्टा और नशे के खिलाफ अभियान चलाया बबली वर्मा का कहना है कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस का काम कर रहे हैं कहीं पुलिस को भी प्रशासन को भी हमारा सहयोग करना चाहिए बबली वर्मा का कहना है कि हम अपने मोहल्ले से अपने शहर से सारी गंदगी हटाना चाहते हैं इसी पर बबली वर्मा और उनके साथी महिलाएं एसपी सिटी अमित कुमार से मिली और उन उन को ज्ञापन दिया एसपी सिटी अमित कुमार ने भी उनको भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है और उन्हें और इस ज्ञापन के जो अपराधी हैं जो यह सट्टे का काम कर रहे हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ज्ञापन देने में वरिष्ठ सामाजिक नेता बबली वर्मा और आदि कई लोग मौजूद थे
