हल्द्वानी में गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक समीर उर्फ गयास वारसी पुत्र अशफाक अहमद निवासी ग्राम रसूला तालिब हुसैन बरेली हाल मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास थाना बनभपुरा आयु 24 वर्ष को मय सट्टा सामग्री सट्टा पर्ची, पेन, रजिस्टर, व नकदी ₹ 2720/- के समय रात्रि 20:25 बजे कब्रिस्तान गेट लाइन नम्बर 16 बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर के विरुद्ध जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है। युवक के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत है। विवेचना एस आई बलवंत सिंह कम्बोज के सुपुर्द की गई है।