हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कोविड-19 आपदा के परिप्रेक्ष्य में आउटर की सीमा पर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 14-09-2020 को कानि मुन्ना सिंह, कानि० अनिल शर्मा के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू गश्त में मामूर थे जैसे ही रेलवे क्रासिंग चोरगलिया रोड़ के पास पहुंचे तभी अभियुक्त अनवर ख़ान पुत्र सददन ख़ान निवासी मोहम्मदी चौक के पास थाना बनभूलपुरा को इनराइड़ फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 530 रूपए, इनराइड फोन बरामद किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या – 335/2020 धारा 13 G. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया . अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।