सती मिष्ठान भंडार में करंट लगने से व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी अभी अभी की बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है।आप को बताते चलें अभी-अभी सती मिष्ठान भंडार कालाढुंगी चौराहा हल्द्वानी में 2 लोगों को काउंटर धोते वक्त बिजली के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,तो दूसरे व्यक्ति की हालत नॉर्मल है। गनीमत रही कि जिस वक्त करंट ने दोनों लोगों को पकड़ा हुआ था तभी मौके पर दुकान स्वामी ने आकर हाथ से खींच कर बिजली के करंट से व्यक्ति को छुड़ाया,साथ ही करंट लगने से दुकान के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया ।
आनन-फानन में दुकान स्वामी एवं अन्य सहयोगी ने करंट लगे व्यक्ति को टैंपू में डालकर आनन-फानन में बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में लेकर गए ।जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया,तो दूसरे साथी का उपचार कर उसको उसको घर भेज दिया।मृतक व्यक्ति के साथी से जब इस विषय में बात की गई कि किस तरीके से आपके साथी को करंट लगा। तो उसने बताया कि हम दोनों लोग दुकान का काउंटर पानी से धो रहे थे। उसी बीच करंट लगने के कारण हम दोनों लोग चिपक गए।मैंने कोशिश कर अपने आप को छुड़ा लिया ।लेकिन मेरा साथी अपने आप को नहीं छोड़ा पाया।जिस कारण उसकी एक ही चीख निकली और उसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया ।
मृतक व्यक्ति सती मिष्ठान भंडार में 18 वर्षों से काम करता चला आ रहा है। मृतक पिथौरागढ़ का रहने वाला है और उसका नाम डॉक्टरों से मृतक व्यक्ति के बारे में बात की गई तो डॉक्टरों ने बताया कि जब वह मृत व्यक्ति को यहां लेकर आए थे उसमें किसी तरीके की कोई धड़कन या कोई हलचल या नवस नहीं चल रही थी,उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।डॉक्टरों ने मृतक व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दे कर बॉडी को पुलिस के सुपुर्द कर पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया आप देख रहे हैं हल्द्वानी से समय आलम की रिपोर्ट
