
संपादक ज़ाकिर अंसारी
हल्द्वानी । भीम आर्मी के जिला महासचिव उज्ज्वल चौहान के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेज कर सफाई कर्मचारियों पर लखनऊ में पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर जांच कर दोषी पाए जाने पर दण्डनात्मक कर्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि
लखनऊ में सफाई कर्मचारी को दुर्घटना में इतनी ज्यादा लापरवाही की गई की दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मौत हो गई लापरवाही का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने की मांग की परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया गुस्से में आए लोगो ने पुलिस प्रशासन का घेराव करना शुरू कर दिया पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए योगी सरकार के दबाव में सफाई कर्मचारियों और लाठी चार्ज कर दिया पुलिस प्रशासन द्वारा इस कदर नीचता का परिचय दिया की पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को भी लाठिया भांजी। इस घृद्दित कृत्य की भीम आर्मी भर्त्सना करते हुए पुलिस के अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हे । उन्होंने ज्ञापन में कहा शीघ्र उपरुक्त कृत्य की जांच कर दोषी पाए जाने पर दर्नात्मक कानूनी कार्यवाही कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए ज्ञापन देने बालो में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, ज़िला महासचिव उज्ज्वल चौहान, सचिन भारती, मोहम्मद अय्यूब, कुणाल कुमार, विशाल उपस्थित थे

