सभासद ने किया आत्मदाह का प्रयास
अशोक सरकार ब्यरो चीफ चम्पावत
खटीमा नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के सभासद असलम अंसारी ने दो माह से वार्ड में सफाई व्यवस्था सही नहीं होने से नाराज होकर नगर पालिका के सामने की आत्मदाह की कोशिश। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल सभासद को आत्मदाह से रोका। सीमांत खटीमा नगर पालिका में आज वार्ड नंबर 15 से सभासद असलम अंसारी ने अपने वार्ड में लंबे समय से सफाई व्यवस्था ना होने से आहत होकर नगर पालिका गेट में आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस एलआईयू व अन्य लोगों ने सभासद के आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया। नगर पालिका गेट में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ वही सभासद असलम अंसारी अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका घर में ही धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए सभासद असलम अंसारी ने कहा कि वह वार्ड नंबर 15 में बिजली पानी व सफाई व्यवस्था के बेहतर होने के वादे के साथ सभासद बनकर आए थे लेकिन सफाई कर्मियों के उनके वार्ड में सफाई न करने से वह लंबे समय से अपने कर्तव्यों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं जिससे वह बेहद आहत हैं कई बार नगर पालिका ईओ को कहने के बावजूद भी उनके वार्ड में सफाई नहीं हो पा रही थी जिसके चलते आज उन्होंने मजबूरन आत्मदाह का प्रयास किया है वहीं सभासद का कहना है कि अगर उनके आत्मदाह के प्रयास से खटीमा नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर होती है तो वह आत्मदाह करने को हमेशा तैयार हैं।
