समाजवादि कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ़ शाहिद अंसारी
बहेड़ी मे आज नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी के नेतृत्व में तमाम समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जिसमें केसर शुगर फैक्ट्री की चिमनी से उड़ती हुई राख व प्रदुषण से बहेड़ी नगर व आस पास के गांवों की जनता बेहद परेशान है, सर्दी का मौसम है महिलाएं कपड़े धो कर डालती हैं। तो गन्ना मिल उड़ती हुई राख फिर से कपड़ों को गन्दा कर देती है। इसी उड़ती हुई राख से कई लोगो की दृष्टि बाधित हो चुकी है, और अस्थमा की बीमारी फैल रही है। समाजवादी पार्टी की मांग है, कि क्षेत्र की जनता को इस समस्या से छुटकारा मिले। अन्यथा समाजवादी पार्टी इस समस्या को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, बहेड़ी नगर प्रभारी नसीम उर रहमान साहब, ठाकुर चंद्रपाल सिंह, अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष राजेश सक्सेना, किसान नेता राकेश गंगवार, प्रदीप सिंह राठी, सौरभ गुप्ता जी, हरस्वरूप मौर्य, तेंद्रपाल गंगवार, अखलाक अहमद नेता जी, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, विधान सभा मीडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा जी, अनूप कुमार पांडे, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, युवा जनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रज़ा, कार्यलय प्रभारी इरशाद अली नेताजी, तसलीम अंसारी, लईक उस्मानी, शकील रज़ा फास्ट, सलमानी समाज के विधान सभा अध्यक्ष सलीम सलमानी, रिज़वान रज़ा शानू, मोहम्मद लारैब उर्फ हनी, आसिफ नेता जी, नावेद खां, मोईन खां, डॉक्टर तस्लीम अहमद, शेना खां, गुड्डू मंसूरी, हसीन मंसूरी, बाबू अंसारी, गुड्डू भाई, नईम मामा, मोहम्मद शबाब, मोहम्मद अशरफ, तनवीर आरके, मोहम्मद एहसान, महफूज़ अली खां, जमील अहमद सर, अब्दुल वहीद, अबसार अहमद, मोहम्मद ताहिर व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।
