नैनीताल (भुजियाघाट) आज एक प्राइवेट एंबुलेंस में एक व्यक्ति जिसका नाम पवन अपने भाई की डेड बॉडी लेकर सुशीला तिवारी से गढ़वाल चमोली के लिए जा रहा था हल्द्वानी में एंबुलेंस के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और वह शराब पीकर चुपचाप आ गया और गाड़ी चलाता रहा गाड़ी तीन जगह टकराने से बची और भुजिया घाट चौराहे पर उसे समाजसेवी हेमंत गोनिया व राजेंद्र सिंह बिष्ट और दुकानदारों ने रोक लिया क्योंकि ड्राइवर शराब पीकर सेट था वह जमीन पर चल भी नहीं पा रहा था था और उसकी चाबी निकाल दी और हम लोगों ने गाड़ी आगे नहीं बढ़ने दी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था पुलिस को भी सूचना दी गई सो नंबर पर भी फोन किया गया लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंचे तब तक एंबुलेंस ड्राइवर ने अपने मालिक को फोन कर बुला लिया और वह चुपचाप एंबुलेंस लेकर चला गया और एंबुलेंस के ड्राइवर को उसके मालिक ने बहुत मारा और हल्द्वानी ले गया चमोली को रवानगी हो गई दीपक रावत कि कल शाम सुशीला तिवारी में मौत हो गई थी बाकी जानकारी मृतक के भाई पवन सै मोबाइल नंबर 955756076 बात कर ले सत्य घटना पर है यह घटना इसी पवन के मोबाइल नंबर पर एंबुलेंस मालिक से बात हो सकती है वह साथ पर गया है