समाजसेवी व ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल ग्राम सभा सतबूंगा में प्राइवेट बिल्डर और बिजली विभाग के बीच मिलीभगत से जूनियर हाई स्कूल के नीचे क्षेत्रीय लोगों की जमीनों में विद्युत पोल लगा दिए गए हैं। इसके विरोध में आज हल्द्वानी निवासी हेमंत गोनिया जी आरटीआई कार्यकर्ता और साथ में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम वासियों ने इसका विरोध किया। सभी ने इसकी निंदा की और बिजली विभाग को चेताया कि अगर जल्द ही विद्युत पोल ना हटाए गए तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर किया जाएगा।
इसकी सूचना विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों और जिलाधिकारी महोदय को भी दे दी गई है। आखिरकार समाजसेवियों व ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और बिल्डर को 6 पोल हटाने पड़े मेन रोड से सतबूंगा हाई स्कूल मेन रोड पर हेमंत गोनिया विधायक राम सिंह खेड़ा पान सिंह नयाल अमर सिंह जीना कमलेश बिष्ट जिला पंचायत सदस्य पप्पू नयाल और कई ग्रामीण मौजूद थे सभी ने एक दूसरे को बधाई दी पोलो को हटने के लिए जनता की मांग पूरी हुई,विरोध करने में जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया, विधायक प्रतिनिधि गणेश गौड़, बच्ची सिंह नयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवती नयाल, भगवान सिंह, दीपक सिंह, महेंद्र सिंह गौड़ ,प्रकाश सिंह गौड़ जी आदि समाजसेवी और ग्रामवासी मौजूद थे।
