समाजसेवी हेमंत गोनिया की मेहनत लाई रंग, आखिरकार मासूम बच्ची आयशा का वह आज का सफल ऑपरेशन
रिपोर्ट मो० ज़ाकिर अंसारी
हल्द्वानी समाजसेवियों की मेहनत लाई रंग ,पिथौरागढ़ निवासी रेनू की पुत्री आयशा का आज दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में सफल ऑपरेशन हो गया है प्रदेश के सभी दानदाताओं ने आयशा की मदद के लिए उसके अकाउंट में ₹1 लाख 62 हजार दान स्वरूप दिए थे और नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ ओपी यादव और पिथौरागढ़ बेरीनाग के डॉक्टर सिद्धार्थ पार्टिनी जी द्वारा आयशा का निशुल्क इलाज किया गया इस बच्ची के लिए समाजसेवी हेमंत गोनिया अमन कथायत मनोज पांडे जी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से धन जुटाया गया और उसका ऑपरेशन करवाया गया अब आप सभी लोगों से अनुरोध है कि अब पैसों की आवश्यकता नहीं है कृपया अब आप दान ना करें तथा हेमंत गोनिया द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने भगवान बन कर ऐसा की मदद की तथा सभी दानदाताओं से अनुरोध है आप आगे भी इसी तरह गरीबों की मदद के लिए समाजसेवियों का साथ दें जनहित पर आगे भी लोगों की मदद इसी तरह करते रहे हम लोग गरीबों की मदद के लिए हमेशा समाज हित पर तत्पर रहते हैं निशुल्क व निस्वार्थ भाव से यही हमारा संकल्प है यही हमारी मुहिम है