समाज सेवा मंच का क्रमिक अनशन पांचवें दिन भी जारी,27 अक्टूबर से शुरू होगा आमरण अनशन
जिला बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली समाज सेवा मंच का क्रमिक अनशन पांचवें दिन भी जारी सिविल लाइंस स्थित मंच के कार्यालय पर आज शाम 5:00 बैठक की गईबैठक की अध्यक्षता करते हुए रजत अग्रवाल जी ने कहा नगर निगम कान में रूई लगाकर चुपचाप बैठा है मंच के दो पदाधिकारी की तबीयत कूड़े की वजह से खराब हुई है
इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की है मंच के अध्यक्ष समाजसेवी नदीम शमसी की ओर से कल अधिकारियों को आमरण अनशन का नोटिस दिया जाएगा 27 अक्टूबर 2020 मंगलवार से समाजसेवी नदीम शमसी आमरण अनशन पर बैठेंगे
नगर निगम समाजसेवियों के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहा है जितने लोग अनशन पर मिलने आते हैं उनका कहना है नारकीय जीवन जी रहे हैं बाकरगंज के निवासी नगर निगम के नगर आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए यहां जो लोग बीमार हो रहे हैं और कूड़े से होने वाली बीमारियों की वजह से उनकी मृत्यु हो रही है
इन सभी की जिम्मेदारी नगर निगम की है बैठक में मौजूद रजत अग्रवाल गुड्डू ठाकुर दीपक अग्रवाल एहतेशाम उद्दीन मुजाहिद इस्लाम बबलू मोर्य मयंक शर्मा ज़ुबैर शमसी राजेंद्र कुदेशिया मुनीर शमसी आदि