संवाददाता शाहिद अंसारी

रात्रि गस्त के दौरान मितौली सरकारी गल्ले की गोदाम के निकट ही पकडे गये सरकारी गेहूं और चावल के मामले मे मितौली के ही 3 लोगो के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी मुल्जिम की गिरफ्तारी नही हो सकी है और न ही यह खुलासा हो सका है कि यह सरकारी राशन कहां से आया है तथा इसमे और कौन कौन व्यक्ति सामिल है और यह सरकारी राशन की काला बाजारी कितने दिन से चल रही है यह बात अभी तक साफ नही हो सकी है आखिर जहां पर थाना है उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय है वहां पर यह कारोबार कैसै चलता है क्या इसमे प्रशासन और पूर्ति विभाग के अधिकारी गोदाम प्रभारी भी तो सामिल नही है यह कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद विवेचना शुरू कर दी है
