रिपोर्टर अतुल अगरवाल

नैनीताल रोड पर शराब की दुकानों के बहार लगी लोगो की भीड़ हुई शोशल डिस्टेंसिंग तार तार
राज्य सरकार द्वारा दिया गया एक बड़ा फैसला प्रदेश के जिलों में खोली शराब की दुकाने लेकिन वहीं दूसरी ओर आदेश दिए गए की सोशल डिस्टेंस का करें सख्ती से पालन लेकिन नहीं देखा गया कोई ऐसा नियम आज सुबह से ही शराब की दुकानों में लग गई लंबी-लंबी लाइनें शराब के शौकीनों की आज सुबह 6:00 बजे से लोग खड़े थे
लाइनों में शराब के इंतजार में कब खुले दुकानें का कब मिले शराब वहीं दूसरी ओर तहसीलदार आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा पहले मिलाया गया दुकान का स्टॉक उसके बाद खोली गई दुकाने खुलते ही लोगों ने दिलखोल के खरीदारी वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी कोतवाल राकेश कुमार अपने पुलिसकर्मियों के साथ हाईवे खुलवाने का शोषण डिस्टेंस के लिए मशक्कत करते नजर आए लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का नहीं किया पालन शराब के खरीददारों की लाइनें ओके होटल से कालाढूंगी चौराहे तक वहीं दूसरी ओर पटेल चौक लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली
और दूसरी और कुमाऊं द्वार का सबसे बड़ा हॉस्पिटल सोबन सिंह जीना बेस के सामने लगा भयंकर ट्रैफिक जाम में मरीजों को हॉस्पिटल तक आने में हुई बहुत परेशानी व कई मरीजों की जान जाने से तक बची जिसके बाद क्रेन के द्वारा वहां से गाड़ियां हटाई गई आज सुबह से ही बाजारों में सारी दुकानों में देखी गई भीड़ शहरों की सारी उमड़ी भीड़ शराब की दुकान पर क्या सरकार का यह फैसला प्रदेश जिले और शहर के लिए सही है यदि एक भी कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ तो जहां लोगों ने 43 दिन अपने घरों में रहकर इतनी तपस्या की के साथ महामारी करोना संक्रमण से कैसे होगा बचाव किया है क्या इतनी भीड़ में रोक पाएंगे आप संक्रमण होने से यह एक बहुत बड़ा सवाल है देश प्रदेश जिले और शहर के लिए एक तरफ लोगों का कहना था कि 40 जिलों से कारोबार दुकान रोजगार सब बंद पड़े हैं सरकार नहीं खोल रही है रोजगार के अवसर वहीं दूसरी ओर आज जनता रोजगार कारोबार लगी हुई है शराब दुकानों की लाइनों में अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में प्रदेश जिले का शहर के हालात हो सकते हैं बेकाबू कोरोना संक्रमण से कोई नहीं बचा सकता देश को प्रदेश को जिले को और शहर को।
