रिपोर्टर – गोपाल बर्गली
आज माननीय विधायक लोहाघाट श्री पूरन सिंह फर्त्याल जी ने बताया कि सरकार के
निर्देश पर जिला प्रशासन चंपावत ने टनकपुर डिपो की 21 बसों को आज गुरुग्राम (गुड़गांव) के लिये रवाना कर दिया हैं।जो कि कल सुबह गुरुग्राम पहुँचेगी। जिन्होंने 5 मई तक रजिस्ट्रेशन कराये है। वो ही लोग आ पाएंगे। फिर बहुत जल्दी और प्रवासी लोगो को लेने के लिए बसों को भेजा जाएगा। और जो उत्तराखंड के अन्य जिलों मे है उनको भी बहुत जल्दी मदद मिलेगी।
सभी लोग धैर्य बनाये रखें, जिस भी राज्य मे जनपद चंपावत के प्रवासी रह रहे है, उनको उनके घरो तक पहुँचाया जायेगा।। माननीय विधायक जी लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी और जिला प्रशासन के सम्पर्क मे हैं।।
आप सभी लोगों से अपील की है माननीय विधायक लोहाघाट श्री पूरन सिंह फर्त्याल जी ने की जो भी दिशा निर्देश आप सभी लोगो को जिला प्रशासन के द्वारा दिये जायेगे उन निर्देशो का आप पालन जरूर करें।।












