
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
सर्किल रेटो को लेकर बुद्ध पार्क में 33 वे दिन धरना जारी

भाजपा सरकार के द्वारा सर्किल रेटो में बेतहाशा वृद्धि को लेकर हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के द्वारा आज बुद्ध पार्क में 33 वें दिन भी रहा धरना जारी सभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार से मांग रखी कि सर कल डिपो को तत्काल वापस लिया जाए

वही ललित जोशी ने बताया कि 4 मार्च को हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वाधान में कुंभकरण जगाओ के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया जाएगा
धरना स्थल पर ललित जोशी,उमेश नैनवाल,लीला काण्डपाल,नवीन शर्मा,लवी चिल्वल,आनंदी शर्मा,दया सनवाल,नीमा भट्ट,भगवती जोशी आदि शामिल रहे
