सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने हमेशा के लिए कहा अलविदा
ऋषि कपूर (जन्म: 4 सितंबर, 1952) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे। ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे वह एक बाल कलाकार के रूप मे काम कर चुके थे। उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका थे। उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया।
व्यक्तिगत जीवन
ऋषि कपूर स्वर्गीय राज कपूर के बेटे और प्रूथ्वीराज कपूर के पोते है। परम्परा के अनूसार उन्होने भी अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर पैर रखते हूए फिल्मों में अभिनय किया और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए। मेरा नाम जोकर यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होने अपने पिता के बचपन का रोल किया। जो किशोर अवस्था में अपने टिचर से ही प्यार करने लगता है। परन्तु बॉबी फिल्म में वे बतौर अभिनेता के रूप में दिखायी दिए। ऋषि कपूर और नीतू सींह की शादी 22 जनवरी 1980 में हुइ थी। इनके दो बच्चे हैं रणबीर कपूर जो की एक अभिनेता है और रिदीमा कपूर जो एक ड्रैस डिजाइन है। करिश्मा कपूर और करीना कपूर इनकी भतीजियां हैं।
फिल्मी कॅरियर
फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे। उन्होने भी अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर पैर रखते हूए फिल्मों में अभिनय किया और वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभर आए। 1970 मे बनी फिल्म मेरा नाम जोकर यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होने बाल कलाकार के रूप मे अपने पिता के बचपन का रोल किया। जो किशोर अवस्था में अपने टिचर से ही प्यार करने लगता है। हालाँकि इससे पहले वह ‘श्री 420’ में छोटे बच्चे के रूप में नजर आ चुके हैं, जिसकी शूटिंग के लिए नरगिस को ऋषि को बहुत सी चॉकलेट देकर मनाना पड़ा था।
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं। ऐसा माना जाता है कि राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर को लांच करने के लिए ‘बॉबी’ बनाई थी। इस बात की हकीकत बताते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि ‘मेरा नाम जोकर’ की असफलता के बाद राज कपूर के आर्थिक हालात बिगड़ चुके थे जिसकी वजह से वह एक टॉप स्टार को फिल्म के लिए साइन नहीं कर पाए थे। ये फिल्म सुपर हिट हुई थी जिसके लिए ऋषि कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला।
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है। इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरोज में से एक थे। ऋषि के साथ रिश्ते की शुरुआत के समय नीतू इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश में थीं, जबकि ऋषि एक सफल अभिनेता थे। नीतू और ऋषि की पहली फिल्म ‘जहरीला इंसान’ थी।
प्रमुख फिल्में :
1970 – मेरा नाम जोकर
1973 – यादों की बारात , बॉबी
1975 – राजा , रफ्फु चक्कर
1976 – कभी-कभी , बारूद , लैला मजनू , रंगीला रतन ,
1977 – चला मुरारी हीरो बनने , अमर अकबर एंथोनी , दूसरा आदमी
1978 – नया दौर , पति पत्नी और वो , बदलते रिश्ते , फूल खिले है गुलशन-गुलशन
1979 – झूठा कही का , सलाम मेमसाब , सरगम
1980 – धन दौलत , आप के दीवाने , दो प्रेमी , कर्ज ,
1981 – नसीब , जमाने को दिखाना हैं
1982 – प्रेम रोग , ये वादा रहा, दीदार
1983 – कुली
1984 – दुनिया,
1985 – सितमगर , जमाना , सागर , तवायफ , रही बदल गये
1986 – दोस्ती दुश्मनी, नसीब अपना-अपना ,
1987 – सिंदूर , हवालात , प्यार के काबिल
1988 – घर-घर की कहानी , विजय , हमारा खानदान
1989 – घराना , हथियार ,बड़े घर की बेटी , चाँदनी , खोज
1990 – आजाद देश के गुलाम , शेषनाग , अमीरी और गरीबी
1991 – रणभूमि , अजूबा , घर परिवार , हिना , बंजारन
1992 – हनीमून , बोल राधा बोल , दीवाना
1992 – दामिनी , साधना
1993 – साहिबा , श्रीमान आशिक , इज्जत की रोटी
1994 – घर की इज्जत, प्रेम योग , साजन का घर, ईना मीना डीका
1995 – याराना , साजन की बाहों में, हम दोनों
1996 – दरार , प्रेम ग्रन्थ
1997 – कौन सच्चा कौन झूठा
1999 – जय हिन्द
2000 – कारोबार , राजू चाचा
2001 – कुछ खाती कुछ मीठी
2002 – ये है जलवा
2003 – कुछ तो हैं, तहजीब
2004 – हम तुम
2006 – फना
2007 – ओम शांति ओम , नमस्ते लन्दन ,
2008 – थोडा प्यार थोडा मैजिक , हल्लाबोल
2009 – प्यार आज कल , डेल्ही-6 , चिंटू जी
2011 – पटियाला हॉउस , टेल मी ओह खुदा
2012 – जब तक हैं जान , अग्निपथ
2013 – बेशर्म , औरंगजेब
2015 – शादी पुलाव
2016 – सनम रे और कपूर एंड संस.