सवालों के घेरे में पुलिस कार्यप्रणाली
रिपोर्ट जफर अंसारी
लालकुआं बिल्सी बदायूं के भाजपा विधायक के बाद अब आंवला के लोकसभा सदस्य धर्मेंद्र कश्यप ने पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए है। लगातार लग रहे आरोपो के बाद अब लालकुआं व उधमसिंह नगर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे है।
बता दे कि यूपी के वाहन स्वामियों की शिकायत पर अक्टूबर माह में विल्सी के विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पीएमओ समेत प्रदेश के तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमे लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर के कई कोतवाली व थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की गई थी। जिसमे विधायक ने पुलिस पर चैकिंग के नाम पर महीना लेने व अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इधर शनिवार को आंवला के लोकसभा सदस्य धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लालकुआं उ उधमसिंह नगर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि पुलिस द्वारा महीना लेकर ओवरलोड उपखनिज का परिवहन कराया जा रहा है। जिससे जहा करोड़ो के सड़को की दुर्दशा हो रही है वही ईमानदारी से चलने वाले वाहन स्वामी बेरोजगार हो रहे है।
ग्रामीणों में भी आक्रोश
पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षेत्र में भी आक्रोश फैलने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गांव के लिंक मार्गो में चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर भारी भरकम जुर्माना लगा रहे है। जबकि हाइवे पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे है।अपनों को बचाने की जुगत में लगे पुलिस अधिकारी बिल्सी विधायक के शिकायत के बाद पुलिस अपने को बचाने की जुगत में लग गई है। जिसके लिए पुलिस क्षेत्र लोकल के वाहन स्वामियों व चालकों को अपने प्रभाव में बयान लिए जा रहे है। कई वाहन चालकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हमें तो रोज पर सड़क पर गाडिय़ा चलानी है। जो पुलिस कहेगी वही बयान देने पड़ेंगे।
ऑडियो ने खोली पुलिस की पोल
लालकुआं। ओवरलोड ढोने के लिए इंट्री का खेल को उजागर करने वाला एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे बरेली का एक मोटरमालिक ट्रांसपोर्टर से इंट्री करवाने की बात कर रहा है। जबकि ट्रांसपोर्टर बिल्सी के विधायक का हवाला देकर कुछ दिन इंट्री ना करने की सलाह देते हुए कह रहा है कि विधायक की शिकायत के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। इसलिए इंट्री लेने में कोई फायदा नही है। ऑडियो में इंट्री का पैसा व इंट्री देने वाले दलाल का नाम भी सुनाई दे रहा है।
