आधार कार्ड बनवाये

हल्द्वानी – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशों पर ई-डिस्ट्रिक द्वारा चैपुला चैराहा जवाहरज्योति में स्थित वृद्वा आश्रम परिवार आश्रय सेवा समिति में कैम्प लगाकर 18 बुजुर्गों लोगों का आधार कार्ड बनवाये तथा कुछ आधार कार्डो में त्रुटि संशोधन भी किया गया।
ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व ने जिलाधिकारी को पत्र द्वारा अवगत कराया था चैपुला चैराहे स्थित वृद्वा आश्रम आश्रय सेवा समिति में कुछ बुजुर्गों के आधार कार्ड नही बन पाये हैं क्योंकि वे सीएससी सेन्टर तक आने मे असमर्थ हैं। जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री बंसल ने ई-डिस्ट्रिक की टीम भेजकर 18 बुजुर्गो के नये आधार कार्ड व त्रुटि संशोधन कर नये कार्ड बनाये गये। जिस पर सेवा समिति द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।
