सस्ते गल्ले के डीलर नही कर रहे सरकार के आदेशों का पालन
प्रदेश में आज पिछले 20 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के मध्य नजर प्रदेश और जिले में शासन प्रशासन के द्वारा रॉक डाउन और धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके चलते गरीब और मजदूर वर्ग के सामने रोज़ी रोटी का संकट गहरा गया है , गरीब मज़दूरों और आम जनता की परेशानियों को देखते हुये सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन सरकार सस्ते गल्ले से उपलब्ध कराएगी
सरकार द्वारा अलग अलग कार्ड वालो को राशन मिलेगा इसकी घोषणा की गई जो निम्न है
1 APL पीले कार्ड वालो को
5 किलो गेंहू
2,5 किलो चावल
मसूर एवम चने की दाल , 1 ,1 किलो
2 * BPL कार्ड धारकों को
प्रति यूनिट , 2 किलो गेंहू, 2 रुपये किलो
3 किलो चावल , 3 रुपये किलो
3** अत्योदन कार्ड
20 किलो चावल , 2 रुपये किलो
15 किलो गेंहू , 3 रुपये किलो
और सरकार द्वारा
लाल एवं सफेद कार्ड धारकों को , 5 किलो मुफ्त देने की घोषणा की थी
जबकि कार्ड धारकों से बात करने पर मालूम हुआ कि किसी को एक महीने का , किसी को दो महीने का राशन मिल रहा है
लेकिन कुछ राशन डीलर मई माह का राशन भी दे रहे हैं
वही जो 5 किलो चावल मुफ्त वाली बात पर राशन डीलरों के द्वारा बताया गया कि अभी हमने गोदाम से माल उठाया नही है
एक दो दिन में राशन उठायेंगे और पीले , लाल कार्ड धारकों को बांटा जायेगा हम सरकार के आदेशों का पूर्ण पालन करते हुए प्रत्येक कार्ड धारक को राशन मुहैय्या करवा रहे हैं
एक दो दुकान वालो के बारे में कार्ड धारकों की शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल की गई अधिकांश दुकानों पर राशन वितरण सही पाया गया