
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड
सहेली ने दिया सहेली को धोखा

बहुत सी ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं अंधविश्वास को देखते हुए महिलाएं अपनी सहेली के ऊपर बहुत ज्यादा विश्वास कर बैठती हैं यही सारी चीजों को देखते हुए अपने आभूषण दोस्ती के नाते दूसरी महिलाओं को दे देती है।


जिससे उसका काम चल जाय लेकिन कभी-कभी ऐसा करना आपकों भरी महंगा पड़ सकता है। रिश्तों के नाम पर लोग एक-दूसरे के साथ खिलवाड़ करते रहे है । जिससे लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है। नियत बदलते देर नहीं लगती आइए हम आपको पूरा मामला बताते हैं

मामला बिन्दुखत्ता का है । जहां एक महिला ने अपनी सहेली को अपने जेवर शादी में पहनने को दे दिये जब उसने वापस मांग तो वह बहाने बनाने लगी। क्योंकि शायद उसकी नियत बदल गई थी जेवर को देखकर जब जेवर ना मिलते दिखा तो महिला ने मामला पुलिस तक पहुंचाया पुलिस महिला को थाने ले आयी। जब उसने सच बताया कि पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।

बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर निवासी एक महिला ने एक साल पहले अपनी बचपन की छतरपुर रुद्रपुर निवासी सहेली को शादी में पहनने के लिए विश्वास में आकर पांच तोले के जेवर दे दिये थे अपने दोस्त से दो दिन बाद लौटाने आने की बात कहकर लिया था जब दो-तीन दिन गुजर जाने पर सहेली से जेवर वापस मांगे। लेकिन उसने बहाने बना दीया। जब भी पीडि़ता उसे फोन करती वह उसे कुछ न कुछ बहाने बनाकर उसे टरका देती। पिछले 1 वर्ष से वह अपने दोस्त को टालमटोल कर बहाने बनाती रहती मगर मामला पुलिस तक पहुंचा

इस पर पीडि़ता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद उसने अपनी सहेली को फोन किया। जब महिला दो महिला सिपाहियों के साथ रुद्रपुर पहुंची। जैसे ही सहेली ने सहेली बात की फिर वही बहाने बनाती दिखी इसी बीच महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में सहेली ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने अपनी सहेली के जेवर बैंक में
जमा कर एक लाख का लोन ले लिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है तो दूसरी तरफ समझौते की बात चल रही है। अब देखना है महिला आसानी से जेवर वापस करती है यह पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होती है आप भी सचेत रहें इस तरह की की कोई हरकत ना करें आपको भी हो सकता है बड़ा नुकसान भरोसे में आकर अपने किसी भी सहयोगी को कोई भी चीज बड़ी सोच समझ कर दे आपके साथ भी हो सकता है धोखा।
