
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
टीम थालसेवा में सांसद अजय भट्ट , थाल सेवा स्थल पर आकर रसोई में भोजन गुणवत्ता और पैकिंग का लिया जायजा
हल्द्वानी टीम थालसेवा में सांसद अजय भट्ट , थाल सेवा स्थल पर आकर रसोई में भोजन गुणवत्ता और पैकिंग प्रबन्धन के प्रारूप को देख उन्होंने भोजन चखकर गुढ़वत्ता परखी व थालसेवकों का हौसला बढ़ाया । उन्होंने यह भी देखा कि भोजन आर.ओ. पानी पर ही पकाया जा रहा है ।
कोरोना संकट में टीम थाल सेवा प्रतिदिन 2000-2100 भोजन पैकिट्स, पुलिस पिकेट्स तक पहुंचा रहे है , जहां से पुलिस टीम उन्हें गरीब जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे है।

सांसद अजय भट्ट ने टीम थाल सेवा की सरहाना करते हुए बताया कि कोरोना संकट में ड्यूटी दे रही पुलिस और कोरोना योद्धाओं के लिए हर पुलिस पिकेट पर 20-20 लीटर के ठंडे पानी के केन की सेवा भी दिये जा रहे है जोकि सर…
