साइबर ठगी का शिकार हुए आवेदक के खाते में साइबर सैल द्वारा वापस करायी रू 40000/- की धनराशि
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदय द्वारा निरीक्षक प्रभारी साईबर सेल को साइबर अपराधों से आम जनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किया मोबाइल नम्बर 8171200003 पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है, जिस संबंध में साइबर सेल जनपद नैनीताल को *आवेदक नेमचंद्र पाल निवासी नियर बस स्टेशन हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा साईबर सैल हल्द्वानी को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उसके द्वारा online shopping app amazon se एक सामान order किया था जिस सम्बंध मे उसने amazon customer care number Google से निकाल कर उसके द्वारा बताये अनुसार कार्यवाही करते हुये अपने साथ रु 53000/-की धोखाधड़ी होने की बात कही गयी। उपरोक्त सूचना पर साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया,साईबर क्राइम सेल नैनीताल के द्वारा उपरोक्त आवेदक के धनराशि ₹40000को होल्ड करवा कर आवेदक के अकाउंट में वापस करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । आवेदक श्री नैन चंद्र पाल द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
