साप्ताहिक बंदी का दुकानदारों ने सम्पूर्ण तरीक़े से किया समर्थन
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी में साप्ताहिक बंदी का दुकानदारों ने सम्पूर्ण तरीक़े से किया समर्थन साप्ताहिक बंदी जोकि गवर्नमेंट ने सब पहले जैसा छोड़ दिया इसी को ध्यान में रखते हुए बहेड़ी के सभी व्यापार लोगों ने साप्ताहिक बंदी का संपूर्ण तरीके से साथ दिया और जो बिक्री संपूर्ण तरीके से वह अगले दिनों में करते थे उसी सामान को खरीदने के लिए साप्ताहिक बंदी जरूरी है और इसका सम्मान सभी बहेड़ी दुकानदारों ने किया है
दुकानदार संपूर्ण तरीके से और बहेड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सलीम रहबर वह मीडिया प्रभारी वसीम आइडिया ने बहेड़ी व्यापार के लोगों से अपील की कि साप्ताहिक बंदी का पूरी तरीके से साथ दें और स्कोर सफलता पूर्वक मनाएं इसी दौरान बहेड़ी में साप्ताहिक बंदी समय मैं दुकानदारों में एक दर का जोश भी दिखाई दिया लेबर इंस्पेक्टर का डर भी लोगों के दिलों में दिखाई दिया और लेबर इस्पेक्टर लेकिन अभी तक मारपीट में दिखाई नहीं दिए फिर भी लोगों ने साप्ताहिक बंदी का संपूर्ण तरीके से सम्मान किया
