साप्ताहिक लोकडॉन उत्तर प्रदेश में लगातार जारी उत्तर प्रदेश पुलिस ने कसी अपनी कमर और त्योहारों को घरों में रहकर ही शांति से मनाया गया
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश की उत्तर प्रदेश के अंदर साप्ताहिक लॉकडाउन में कोई भी किसी भी प्रकार की दुकान नहीं खोली जाएगी केवल जरूरतमंद खोली जाएंगी अदर वाइज कोई भी
दुकान खोली गई तब उस पर कार्यवाही करी जाएगी और उसको भुगतान भरना पड़ेगा यही निर्देश सभी
जगह दिए गए इसी निर्देशों का पालन करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने कहा और बहेड़ी में
बहेड़ी एसडीएम राजेश चंद्र व रामानंद राय रोड बाय रोड घूमते नजर आए लॉकडाउन की व्यवस्था ताकि बनी रहे इसीलिए क्षेत्र में घूमते हुए क्षेत्रीय पुलिस भी दिखी
और बहेड़ी नगर पालिका की ओर से बहेड़ी नगर में साफ-सफाई का भी बेहतरीन ध्यान रखा गया और
सभी लोगों को कहा गंदगी से भी बचें
