
कोटाबाग। कोटाबाग महोत्सव का समापन बड़ी धूमधाम से गुरुवार को हुआ, कार्यक्रम में मुंबई से आये सिंगर संकलप खेतवाल ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से समाबांध दिया। वही मैराथन व डांस मैं प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगी को भी सम्मानित किया गया।मैराथन महिला वर्ग मैं प्रथम स्थान पर रिया भंडारी नयागांव को 11000 रुपये, दूसरे स्थान पर दीक्षा बनोला कालाढूंगी को 5000 रुपये, तीसरे स्थान पर कविता रावत जलना को 3000 रुपये व स्मृति चिन्ह दिया गया।
वही मैराथन पुरुष वर्ग मैं पहला स्थान नीरज राणा दूसरा स्थान विक्की छिमवाल आंवलाकोट व तीसरा स्थान मनीष नेगी ने प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता मैं पहले स्थान पर आशिष आर्या को 15000 रुपये दूसरे स्थान पर रिया नेगी को 10000 रुपये व तीसरे स्थान पर रियांशी को 5000 रुपये दिए गए। कार्यक्रम में मुंबई से आये सिंगर संकलप खेतवाल व बबल ऑटिस्ट विक्रम रोबो ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर समाबांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने की। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत,मदन बजवाल, राजू छिमवाल, हीरा बल्लभ बधानी,विनोद बुडलाकोटी, प्रभा पाण्डेय,भूपेंद्र खाती,दीपेंद्र शर्मा, लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवानी मेहता ने किया।
फोटो ————-

