कालाढूंगी रामनगर वन प्रभाव कालाढूंगी रेंज में रविवार की सुबह निगम डिपो के समीप सिचाई नहर में डूबकर हाथी के लगभग 6 से 8 माह के बच्चे की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि जंगल से हाथी का बच्चा नहर में पानी पीने आया था या फिर नहर पार करने के कारण गिरने के बाद गंभीर चोट लगने या नहर में डूबने से मौत हुई अगर किसी का ध्यान पर पड़ जाता और समय से हाथी के बच्चे को इलाज मिल जाता तो सायद इसकी जान बच सकती थी मगर इलाज न मिलने से हाथी के बच्चे की मौत हुई है।
रविवार की ग्रामीणों ने सुबह गश्त पर निकले वनकर्मियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन बिट के गार्ड ने अपने उच्चधिकारियों को इसकी सूचना दी कि कालाढूंगी रेंज के जंगल से सटे वन डिपो के पास हाथी का बच्चा मृत मिला है जिसके बाद आनन फानन में वनकर्मियों ने सूचना मिलते ही डीएफओ रेंज अधिकारी अमित गवास्कोटि के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंचे।
हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रेंज अधिकारी गवास्कोटि ने बताया हाथी के बच्चे के पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया जएगा प्रथमदृष्टया अधिकारी मानकर चल रहे हैं कि हाथी के बच्चे की मौत नहर में डूबकर या नहर में गिरने से चोट लगने के बाद हुई है। बच्चे की उम्र करीब छ: से 8 माह बताई जा रही है। हाथी के बच्चे का शव जंगल के समीप ही मिला है। रेँज अधिकारी अमित गवास्कोटि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया जएगा।