वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार कोतवाली सितारगंज में प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को मनाया गया थाना दिवस।जिसमे जनता की सुनी गयी जनसमस्याएं जिनमे कुछ का तो किया गया मौके पर निस्तारण। कुछ समस्याओ को लेकर करायी जा रही जांच।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार कोतवाली सितारगंज में थाना दिवस के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक फरियादियो की जनसमस्याएं सुनी जा रही है।वही कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को थाना दिवस के रूप गांव मोहल्ले के लोगो की जनसमस्याएं सुनी जा रही है।
वही आज 26 फरियादियो ने थाना दिवस पर अपनी समस्याएं लिखवाई है।जिसमे अधिकतर जनसमस्याओं का मोके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।और जो झगड़े आदि के मामले आये है वहाँ फोर्स भेज दी गयी है वही शराब,स्मेक आदि की कुछ शिकायते मिली है।वैसे तो नशे के खिलाफ पहले से ही पुलिस लगी है पर फिर भी जिनकी ऐसी शिकायते आयी है तो उनके लिए रणनीति तैयार की जा रही है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।