ब्रेकिंग न्यूज़ अलीगढ़
ब्यूरो (बरेली)
कॉर्बेट बुलेटिन
साप्ताहिक समाचार पत्र
अलीगढ़ में सीएए के विरोध में हुए बवाल के दौरान गोली से घायल युवक ने तोड़ा दम, तनाव
अलीगढ़। नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए के विरोध में कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में हुए बवाल के दौरान गोली लगने से घायल हुए मोहम्मद तारिक की शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी। तारिक बीस दिन तक यहां जीवन – मौत से संघर्ष कर रहे थे। तारिक पर गोली चलाने के आरोप में बुधवार रात दो बजे भाजपा नेता विनय वाष्र्णेय को पुलिस ने जेल भेज दिया था। तारिक की मौत की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज पर हुजूम जुट गया। शहर में तनाव बढ़ गया । हालात के मद्देनजर यलो स्कीम लागू कर दी गयी है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है। अन्य जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात में ही तारिक के शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार कराने में जुटे थे।
यह भी पढ़ें – Meerut: मंत्री गिरिराज सिंह बोले-सीएए व एनआरसी कानून की आड़ में देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों से सचेत रहने की जरूरत
शहर के संवेदनशील इलाके ऊपरकोट पर 23 फरवरी को महिलाओं के धरने के दौरान बवाल हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही ऊपरकोट से सटे बाबरी मंडी में सांप्रदायिक टकराव हुआ। इसमें तारिक को गोली लग गई थी। इसके बड़े भाई शारिक ने भाजपा नेता विनय वाष्र्णेय आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार से तारिक को लेकर अफवाहें फैलने लगीं तो पुलिस सक्रिय हो गई और देर रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परिजन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि रात में ही पोस्टमार्टम करने के बाद एएमयू के अंदर कब्रिस्तान में ही शव को दफन किया जाएगा। इसके लिए परिवार वालों से बातचीत हो गईं हैं। कागज तैयार कराए जा रहे हैं।