सीएम के आगमन पर भीम आर्मी द्वारा किया गया पुतला दहन
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान के नेतृत्व में उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी आगमन पर विरोध स्वरूप भीम आर्मी द्वारा स्थानीय बुद्ध पार्क में निम्न मांगों को लेकर पुतला दहन किया गया नंबर है भीम आर्मी द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी के साथ हमेशा सौतेला बर्ताव किया गया यहां तक की आईएसबीटी की जगह तक चिन्हित नहीं की गई आईएसबीटी पूर्व सरकार द्वारा निर्धारित स्थान पर ही बनाया जाए। चमोली आपदा में मारे गए परिवारों को 2500000 रुपए का मुआवजा एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। युवा एवं बेरोजगारों को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया जाए ,रेलवे द्वारा पीड़ित परिवारों को तुरंत मालिकाना हक दिया जाए ,बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सही किया जाए एवं सरकारी अस्पतालों में सभी जांचें एवं पर्चा निशुल्क किया जाए।,
एवं डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे करो को कम किया जाए, पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को बाहर किया जाए, एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न तुरंत बंद किया जाए। ,भाजपा के दबंग नेताओं द्वारा हल्द्वानी कोतवाल का उत्पीड़न बन्द कर तत्काल हल्द्वानी कोतवाली में बहाली की जाए। एवम पुलिस उत्पीड़न तत्काल रोका जाए।पुतला दहन करने वालों में भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष गौतम मंडल जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान उपाध्यक्ष रितिक कांत सलमान मलिक हरीश लोधी हबीब अहमद सैफी मनीष आर्य गुड्डू भाई, असलम खान, शुभम पासवान आदि उपस्थित थे