



रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

सीएम के काफिले पर हुए विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं पर मुकदमे दर्ज
हल्द्वानी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सीएम के काफिले पर हुए विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं पर मुकदमे दर्ज किया कल त्रिवेंद्र सिंह रावत की काफिले को दिखाए गए थे काले झंडे और काले गुब्बारे विरोध में नारे लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर काफिला तक पहुंचे


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आज काठगोदाम थाने में किया गया गिरफ्तार लगाई गई धाराएं 27.2.2020 को थाना काठगोदाम मे मु 0अ0 स0 33/2020 घारा 186,336,332,353,भा द वि पंजीकृत किया गया। गुरूप्रीत उफ प्रिंस निवासी आवास विकास हल्दवानी, सालिम सिदकी पुत्र मो ताहिर निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा, मौकिम पुत्र नईम निवासी इंदरानगर बडी मसिजद के पास वनभूलपुरा व अन्य घटनासथल हाईडिल तिराहा घटना का संक्षिप्त विवरण वीआईपी डियूटी के दौरान सरकारी कार्य मे बाघा डालना व लोकसेवक के साथ घक्का मुककी करना ।

जिसको लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के अगुवाई में एसपी सिटी से मुलाक़ात कर मुकदमा वापस लेने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने विपक्ष के लोगो पर इस तरह के दमनकारी मुकदमे दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है इसे हम किसी भी कीमत में सहन नही करेंगे जरूरत पड़ी उग्र आन्दोलन करेंगे।
पूर्व राज्य मन्त्री ललित जोशी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहाँ पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कर रही जिसे किसी भी कीमत में सहन नही किया जायेगा

एसपी सिटी से मिलने वालों में
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू नाजिम अन्सारी प्रदीप नेगी शैलेन्द्र दानू राजा फर्स्वाण गोविन्द दानू उमेश बिनवाल पूरन बिष्ट महेश काण्डपाल अमर पाल गोविन्द दसोनी भुवन पांडे रितेश कुलयाल सजंय जोशी पिन्टू पीतलिया राहुल सोनकर लोकेश कपकोटी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
