सीएम तीरथ सिंह रावत ने सियासी हलचल के बीच सौंपा अपना इस्तीफा
ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ हल्द्वानी
देहरादून: उत्तराखंड के इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड में चल रहे सियासी हलचल के बीच शुक्रवार देर शाम को सीएम तीरथ सिंह रावत को 3 महीने 27 दिन में ही कहना पड़ा अपनी कुर्सी को अलविदा। 9 मार्च 2021 को बने थे मुख्यमंत्री 2 जुलाई 2021 को देना पड़ गया इस्तीफा।
आपको बता दें पिछले कई दिनों से संवैधानिक संकट की बातें उत्तराखंड में उड़ रही थी और आखिरकार उस संवैधानिक संकट के डर ने एक ईमानदार और सीधे व्यक्ति की कुर्सी की बलि ले ली सबसे पहले और सबसे सटीक अब कौन मुख्यमंत्री बनेगा और उनके मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा इसकी जानकारी भी हम सबसे पहले आपको देंगेे
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सुबोध उनियाल अरविंद पांडे ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री बिशन सिंह चुफाल समेत कई भाजपा नेता मंत्री व विधायक मौजूद रहे ।आपको बता दें इस्तीफा देने के बाद अब कल विधानमंडल दल की बैठक दोपहर 3:00 बजे होगी पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और डी पुरंदेश्वरी विधायकों के साथ करेंगे बातचीत जिसके बाद कौन मुख्यमंत्री होगा इसकी घोषणा हो सकती है।
उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में उत्तराखंड उपचुनाव और सीएम तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं जोरों पर है। उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, और वही सीएम तीरथ रावत को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए सितंबर से पहले चुनाव लड़ना है।
उपचुनाव को लेकर सीएम तीरथ रावत ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था अब मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शुक्रवार देर शाम को सीएम तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा भेज दिया है।