सीएम ने फिर दिया विवादित बयान कहा ज्यादा राशन चाहिए था तो 20 बच्चे पैदा करते
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
रामनगर में सीएम रावत ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर सीएम ने बयान दिया । सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दो सदस्य वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक कुंटल चावल दिया गया , जिसमें सरकार द्वारा लोगों को बांटे गए चावल को लेकर भी लोगों में जलन होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया? उन्होंने कहा की ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो पैदा किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे की। जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए।’इसके अलावा उन्होंने कह दिया कि हम पर अमेरिका वालों ने 200 साल तक राज किया है।
गौरतलब है कि नए नवेले मुख्यमंत्री इससे पहले नरेंद मोदी की राम से तुलना और कहा कि प्रधानमंत्री जीीी ने कोरोनावायरस से देश को बचाया।
