सीएससी राजशिला इंडियन गैस ब्रांच का किया उद्घाटन
रिपोर्टर तौहीद उरफ चादँ
किच्छा हिंदू हृदय सम्राट श्रीकांत राठौर 67 विधानसभा किच्छा जी के द्वारा सीएससी राजशिला इंडियन गैस ब्रांच ग्राम पटेरी में रिबन काटकर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर राठौर ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उज्जवला योजना के तहत घर घर में गैस पहुंचाने का संकल्प लिया गया
उच्च संकल्प को आज धरातल पर उतार कर यह साबित कर दिया कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा जनहित में कोई भी कार्य नहीं किया गया ग्राम पटेरी में ब्रांच शिवानी केंद्र के नाम से संचालित किया जाएगा यह ब्रांच भीमसेन जी के द्वारा संचालित की जाएगी
