बसपा नेता ने बिना अनुमति किसान पक्ष में जलूस निकालकर कराया बाजार बंद, सीओ एसडीएम को देख जलूस में से भाग खड़े हुए बसपा नेता
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसान संगठनों के समर्थन में आए बसपा नेता व पालिका चैयरमेन पति भारत बंद के समर्थन में नगर पालिका कर्मचारी व सभासदों के साथ जलूस निकालकर भारत बंद को सफल बनाने के लिए बाजार बंद करने की अपील की। सूचना पर एसडीएम व सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुँचे तो उन्हें आता देख जलूस निकाल रहे लोग भाग खड़े हुए।
बता दे कि देश मे केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना देश मे हर जगह चल रहा है। आज मंगलवार को किसानों द्वारा भारत बंद के ऐलान के बाद नगर में बसपा नेता व नगर पालिका चैयरमेन पति नसीम अहमद पालिका कर्मचारियो व सभासदों के संग सरकार के कृषि कानून के विरोध में जलूस निकालकर भारत बंद को सफल बनाने के लिए खुली दुकानों को बंद करने की अपील की। और कहा कि सरकार कृषि कानून बिल वापिस ले अगर ऐसा नही होता है। तो हम किसानों के समर्थन में लड़ाई जारी रखेंगे।
इस बीच मौके पर पहुँचे थाने के एक दरोगा से उनकी झड़प भी हुई। जिसके बाद सूचना पर मौके पर एसडीएम व सीओ के पहुँचते ही बसपा नेता अपने साथियों संग भागते नज़र आए पुलिस द्वारा पकड़ने पर बसपा नेता बैकपुट आ गए और कहने लगे हम भी किसान है। जिसपर सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने पुलिस को मुकदमा लिखने का आदेश दिया।
