
संपादक मुस्तज़र फारूकीकालाढूंगी शुक्रवार को सीओ पंकज गैरोला ने कालाढूंगी थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबकुछ सामान्य मिला। सीओ पंकज ने सरकारी सम्पत्ति अभिलेखों, कारतूसों की मात्र एवम उसके रख रखाव की सघन निरीक्षण के साथ थाना परिसर का भ्रमण किया। थाना कालाढूंगी की अर्धवार्षिक कार्य प्रणाली का जायजा लेने पहुँचे सीओ रामनगर छेत्र अधिकारी का थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने सशस्त्र जवानों ने सलामी दी । सीओ पंकज गौरेला ने थाने के विभिन्न अभिलेखों की सघन जाँच की |उन्होंने परिसर भ्रमण के अंतर्गत कार्यालय आवास बैरक एवम् रसोई घर का भी निरीक्षण किया |प्रशासनिक कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार किये जाने के मद्देनजर इस निरीक्षण में सीओ पंकज गैरोला ने पुलिस कर्मियों से और अधिक सहयोग की भी बात कही उन्होंने विभिन्न अभिलेखों के साथ साथ शास्त्रो एवम् कारतूसों की मात्रा एवम् उनके रख रखाव का भी निरीक्षण किया सीओ पंकज ने नागरिकों से बेहतर संवाद् स्थापित करने पीड़ितों को न्याय दिलाने घटनाओं को अंकित करने असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी संवेदनशील स्थलों पर नजर रखने गश्त नियमित करने संबंधी आदेश दिये | इसके अलावा सभी हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी रखने व अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान एसआई मेहनाज़ अंसारी, एसआई महेन्द्र राज सिंह, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।












