
संपादक मुस्तज़र फारुकीकालाढूंगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हृदय विदारक मौत पर हर कोई गम में है। उनकी मौत पर कालाढूंगी पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सीडीएस का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यहाँ दर्जनो सेनिको में कैप्टन लक्ष्मण सिंह देऊपा, चन्द्र शेखर कांडपाल, मोहन सिंह खोलिया, बलबंत सिंह मेहरा, रवि दीगारी, तारा दत्त खोलिया, गोधन सैनी, गोपाल बुधलकोटी हयात सिंह विनोद बुधलकोटी,ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन रखा। उन्होंने जनरल की पत्नी व उनके साथ अन्य अधिकारियों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके परिवारों को इस हादसे को सहन करने की शक्ति दे। इधर नगर के सभी लोगो व सरकारी कार्यालय में भी बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित जवानों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।











