
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
सी पी यू कॉस्टेबल मोहम्मद इरफान के द्वारा सितारगंज से आये व्यक्तियों को भेजा क्वारंटिन के लिए स्टेडियम
हल्द्वानी में मंगल पड़ाव चौकी बैरियर के पास सघन चेकिंग के अभियान के दौरान सी पी यू कॉस्टेबल मोहम्मद इरफान के द्वारा एक स्कूटी नम्बर UK 06 1313 को रोक सघनता से पूछने पर ज्ञात हुआ

कि यह दोनों व्यक्ति सितारगंज जिला उधम सिंह नगर से हल्द्वानी पहुंचे जिनको मोहम्मद इरफान केद्वारा दिशा निर्देश दिये गए कि शहर में न घूमे न ही किसी व्यक्ति से मिले पहले अपना मेडिकल चेकअप कराये एवं हल्द्वानी सिटी यूनिट को सूचना दी गई जिसके पश्चात दोनों व्यक्तियों को मेडिकल चेकअप के लिए हल्द्वानी स्टेडियम भेजा गया
