



उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल का किया गया वार्षिक निरीक्षण

आज दिनांक 28 फरवरी 2020 को श्री सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण से पूर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड की सुसज्जित गार्ड द्वारा एसएसपी महोदय को ससस्त्र सलामी दी गई

तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल की विभिन्न मदों (स्टोर-1 वस्त्र भंडार, शस्त्रागार, राशन शॉप, जल वितरण भंडार(R.O.) सी.एस.डी.पुलिस कैंटीन, भोजनालय, व्यायामशाला) एवं कार्यालयों में (जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, कैस कार्यालय, सीसीटीएनएस कंप्यूटर लैब, जीआईएस शाखा, परिवहन शाखा एवं विशेष अभिसूचना इकाई नैनीताल) का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित विभिन्न मदो की साफ-सफाई, वस्त्रों, खेलकूद सामग्री, आपदा संबंधित उपकरणों एवं शस्त्रागार में रखें शस्त्रो का रखरखाव सही पाया गया। तथा कार्यालयो में विभिन्न रजिस्टरों का रखरखाव उचित ढंग से रखा होना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान एस.एस.पी. महोदय द्वारा स्टोर में रखें विभिन्न निस्प्रयोज्य सामानों का पुर्न: उपयोग किए जाने हेतु सलाह दी गई। पुलिस कर्मचारी बैरकों के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी बैंकों का रहन-सहन एवं अनुशासन उच्च कोटि का पाया गया। इसके अतिरिक्त कुछ पुरानी जीर्ण-क्षींण बैरकों की मरम्मत एवं पुलिस गेस्ट हाउस के आधुनिकीकरण/मॉर्डनाइजेशन हेतु प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को निर्देशित किया गया। पुलिस भोजनालय निरीक्षण के दौरान मैस की साफ-सफाई अच्छी पाई गई। जिस हेतु महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को प्रोत्साहित किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्रीमती अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी भवाली/पुलिस लाइन नैनीताल, श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री चंद्रशेखर भट्ट आशुलिपिक व0पु0अ0 नैनीताल, श्री जहीर अहमद सुबेदार मेजर पुलिस लाइन नैनीताल उपस्थित रहे।
