सुशीला तिवारी में ओटी चलाने को लेकर बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने दिया चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी डॉ सुशीला तिवाड़ी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डा0 अरुण जोशी जी को बनभूलपुरा संघर्ष समिति द्वारा एक ज्ञापन दिया गया, जिसमे सर्जरी (ओटी)व गायनी (ओटी) को एक हफ्ते के भीतर चालू करने के लिए कहा गया। लोग परेशान है जो कि छोटे छोटे ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पतालों में लाखो रुपए देकर आ रहे है। कॉरोना काल की वजह से लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर हुई है। जिससे लोग प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्चा नहीं उठा पा रहे है जिसके लिए जल्द से जल्द सर्जरी और गायनी (ओटी) चालू करने के लिए कहा गया है जिससे चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि जल्द (ओटी) सुचारू रूप से चालू करी जाएगी। डा0 सुशीला तिवाड़ी हॉस्पिटल कुमाऊ का एक मात्र बड़ा सरकारी हॉस्पिटल हैं जिसमें कुमाऊ और गडवाल आस पास के लोग आकर अपना इलाज करवाते है ज्ञापन में मुख्य रूप से , सुलेमान खान सचिव फुटकर व्यापारी जन कल्याण समिति, आरिश अली, भूरा उर्फ फरीद।
