सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर नगर को कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रही अव्यवस्थायो को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सीनियर कांग्रेस लीडर सुमित हृद्देश के द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सुमित हृद्देश का कहना है कि सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज प्रशासनिक अव्यवस्था के शिकार हैं

इस वक्त लगभग 238 कोरोना संक्रमित मरीज एसटीएच में भर्ती हैं जिनके साथ इलाज के नाम पर अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है वही हॉस्पिटल के द्वारा दवाइयों से लेकर खाने तक दूर से ही फेंक कर दिया जाता है जैसे मरीज नही कोई कैदी हो वहीं दूसरी ओर एक मामला सामने आया 65 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन मरीज को विशेष देखभाल की जरूरत होती है जो कि एसटीएस में डॉक्टरों के द्वारा एवं स्टाफ के द्वारा नहीं दी जा रही है वहीं सुमित का कहना है कि रामनगर निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हॉस्पिटल परिसर में ही मौत हो जाती है जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा लापता घोषित करने के बाद हॉस्पिटल में उक्त व्यक्ति का शव बरामद होता है मरीजों की सुरक्षा पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है वही कांग्रेसियों का कहना है कि मरीजों को मिलने वाला भोजन ना तो समय पर मिलता है ना ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर है बहुत ही खराब गुणवत्ता वाला भोजन रोटियां ऐसी दी जा रही है जैसे इस रोटियों को कोई पशु भी न खाए वही कांग्रेसी लीडरो का ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मचारी को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक सामग्री हॉस्पिटल प्रशासन के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिसके कारण कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तब उसकी जिम्मेदारी क्या प्रशाशन लेगा वहीं उनका कहना है कि स्थाई कर्मचारियों की कमी के कारण संक्रमित के इलाज में संविदा कर्मचारियों को उपयोग किया जा रहा है कर्मचारियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है
ऐसे में सरकार से उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग कमेटी के पदाधिकारियों एवं सुमित द्वारा की गई हॉस्पिटल में शौचालय की सफाई ना होने के कारण मरीजों के भागने की शिकायते निरंतर मिलती रहती हैं वही उनका कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न मदों से धन एकत्रित किया जा रहा है उसके बावजूद भी प्रदेश की सरकार मरीजों को उचित इलाज देने में विफल साबित हुई है
कांग्रेसी पदाधिकारियों का कहना है कि हमारी मांग है सरकार यदि शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक कदम नहीं उठाती है तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित हृद्देश, हेमंत बगडवाल ,सुहेल अहमद सिद्धकी ,जीवन सिंह कार्की ,राहुल छिमबाल आदि लोग मौजूद थे
