हल्द्वानी सेल्स टेक्स डिपार्टमेंट के द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया है | जेंस टाइल्स मार्बल 3 महीने से बगैर जीएसटी के काम कर रहा था जब इसकी खबर सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को मालूम हुई तो उन्होंने मौका मुआयना किया, मौका मुआयना करने पर 24 लाख का मामला सामने आया है| सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर स्मिता जी ने बताया कि शहर में कई डीलर ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो चुका है और उसके बाद भी वे रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं,उन डीलर्स पर विभाग की पूरी नजर है|उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई है और ऐसे डीलर्स पर नजर रखे हुए हैं |
इसी के तहत स्मिता जी ने बताया कि हमारे sib टीम के द्वारा जैन मार्बल इंडस्ट्री फर्म पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर ना होने के बावजूद अपना टिन नंबर जो कि कैंसिल हो चुका है का प्रयोग कर बिल जारी कर रहा था और जीएसटी भी चार्ज कर रहा था लेकिन वह जीएसटी हमारे डिपार्टमेंट को प्राप्त नहीं हो रहा था|
साथ ही उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ पेनल्टी की कार्रवाई तथा अन्य टैक्स भी आरोपीत किये जाएंगे और जिसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित ऑफिसर को दी जाएगी |उन्होंने बताया की हमने ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली है जिस पर शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी|