
रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल
हल्द्वानी शुक्रवार को नवीन मण्डी कार्यालय में सब्जी व गल्ला व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जीवन कार्की जी,व श्री तरुण बंशल जी, मण्डी अध्यक्ष के साथ बैठक कर मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे व्यापारी सब्जी बेचते एवं लेते समय कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का आग्रह किया, जिस तरीके से पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए जिससे परिणाम घातक ना हो सभी व्यापारियों का सहयोग की अपील की,सभी का सहयोग आवश्यकीय है।आपके सहयोग से इस महामारी से बचने में हम प्रदेश एवं देश का सहयोग करेंगे।

