सोशल मीडिया का कैंपेन आज हजारों बेसहारों का बना सहार।
लालकुआं/हल्दूचौड़।
कहते हैं
“मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है”
कुछ ऐसी ही कहावत सच हुई है लालकुआं में जहां सोशल मीडिया का सदुपयोग कर युवाओं ने उन बेसहारों को सहारा देने का काम किया है जो इस लोक डाउन की अवधि में या तो अपने घर नहीं पहुंच पाए या फिर किसी कारणवश कहीं दूसरी जगह फंस गए हैं।
बताते चलें कि हल्दुचौड़ निवासी पीयूष जोशी जो कि दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा(आईएएस) की तैयारी कर रहे थे व उनके कुछ मित्रों ने टेलीग्राम फेसबुक व अन्य जगहों पर “फाइट अगेंस्ट कोविड-19” नामक ग्रुप शुरू किया।
जिस का संचालन आईएएस डॉ नितिन शाक्य,पीयूष जोशी, आईएएस दिलखुश मीणा, आईपीएस विजय वर्धन सारस्वत आदि लोगों ने इस शुरू किया।
इस ग्रुप में उन्होंने विभिन्न प्रशासकों जिला अधिकारियों व अन्य प्रतिनिधित्व मंडल को जोड़ना शुरु किया जिससे देश में प्रशासकों के बीच एक बेहतर सामंजस्य बैठाया जा सके इसी कड़ी में जब यह देखा कि देश में लोक डाउन के कारण कई सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी दिल्ली में फंस चुके हैं वह कई ध्यादि मजदूर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं ।
ऐसे में एक विचार उमरा की कैसे इन लोगों की मदद की जाए तो टेलीग्राम पर एक कोर टीम बनाकर डॉ नितिन शाक्य व हल्दुचौड़ निवासी पीयूष जोशी,आईएएस दिलखुश मीणा आदि लोगों ने “MY FOOD HELP AGAINST COVID 19” नाम से PAYTM/PHONEPE आदि माध्यमो से फंड इकट्ठा करना शुरू किया और शुरुआती तौर पर लालकुआं के विभिन्न स्थानों पर झहॉ ध्यादि मजदूरों की बुरी दशा थी वहां राशन वितरण शुरू किया जिसमें अभी तक 15 कुण्टल से अधिक राशन वितरित किया जा चुका है।
इसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर ओल्ड राजेंद्र नगर सहित तमाम इलाकों में फूड पैकेट डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा शुरू की जोनिरन्तर डॉ अनुराग पाठक व डॉ अग्निवेश के नेतृत्व में निरन्तर जारी है।
इसके अलावा इंदौर में “वन रूपी मिरेकल” नाम से इसी इनिशिएटिव को शुरू किया गया जिससे आज लगभग 300 लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं.
केवल इंदौर में वही दिल्ली की बात करें तो लगभग 200 पैकेट पके हुए भोजन के रोजाना डिस्ट्रीब्यूटर किए जाते हैं ,वही सोनीपत आदि जगहों पर आईआरएस कुणाल अग्रवाल के द्वारा मोर्चा संभाला गया है .
लालकुआं की बात करें तो लालकुआं में अभी तक यह इनिशिएटिव “कोरोना वारियर्स” के नाम से चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक “फाइट अगेंस्ट कोविड-19” के स्टेट कोऑर्डिनेटर पीयूष जोशी व आईपीएस संजय सिंह के नेतृत्व में अभी तक लगभग 15 कुंटल राशन बांटा जा चुका है और अभियान आघे भी जारी है .
बॉक्स –
इस पहल की अपने क्षेत्र में शुरुआत करने वाले पीयूष जोशी बताते हैं कि उन्होंने जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी और सभी अधिकारियों से चर्चा कर भोजन की एक तैयार की है जिसमें 5 किलो आटा 5 किलो ,5 किलो चावल व हल्दी मिर्च तेल आदि चीजें प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को दी जा रही है।
जो कि लगभग 1 हफ्ते का राशन हो जाता है और इसी किट को लगभग 150 से 200 परिवारों में वितरित कर चुके हैं सामान वितरण करने के लिए वह प्रशासन का सहयोग ले रहे हैं जिसमें लालकुआं कोतवाल सुधीर जोशी एसडीएम विवेक राय व तहसीलदार मोहित बोरा से समय-समय पर सहयोग लेते रहते हैं जिसमे असल जरूरतमंदों को चिन्हित करना पैकेट बटवाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन करना आदि सभी बातों का ध्यान दिया जाता है युवाओं की यह पहल ना सिर्फ लालकुआं में चल रही है वरन पूरे देश भर में इस पहल ने हजारों जरूरतमंदों का पेट भरने का काम किया है युवाओं की इस पहल को वाकई में न सिर्फ आम जनता सराह रही है बल्कि असल जरूरतमन्द तक मदद पहुंचाने की इस मुहिम में युवा बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं ।
आईपीएस संजय सिंह बताते हैं कि लालकुआं में उनकी टीम में अनिल टम्टा,कविराज टम्टा आदि लोग सहयोग कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में आज भी लाल कुआं में लगभग 25 जरूरतमंद परिवारों को कोरोना वॉरियर्स ने सामान वितरित किया और यह कार्यक्रम आगे भी जा रही है।
बॉक्स –
अगर आपके नजदीक में भी कोई जरूरतमंद परिवार है जिसको किसी भी प्रकार की शासकीय अशासकीय मदद नहीं पहुंच पा रही है और जिसके पास सच में राशन की जरूरत है तो उनकी डिटेल 8909039409 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं या फिर 999494360 पर कॉल करके असल जरूरतमंद को चयनित करने में मदद कर सकते हैं।
जिससे उन तक मदद पहुंचाई जा सके इस पहल में हमें युवा वॉलिंटियर्स की भी आवश्यकता है तो जो भी वॉलिंटियर जुड़ना चाहते हैं वह अपनी डिटेल 89090 39409 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।पीयूष जोशीस्टेट कोऑर्डिनेटर फाइट अगेंस्ट कोविड 19