


स्टोन क्रेशरों का किया निरिक्षण
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
चम्पावत जनपद के टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में निरिक्षण के उदेश्य से पहुचे नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हर्बोला (राज्यमंत्री) ने टनकपुर के शारदा घाट स्थित स्टोन क्रेशरो का निरिक्षण किया, निरिक्षण के दौरान राज्यमंत्री हर्बोला ने पर्यावरण को स्टोन क्रेशरो से होने वाले नुकसान एवं क्रेशर स्वामियों द्वारा प्रदुषण से निपटने हेतु किये गये प्रयासों का जायजा लिया
, साथ ही नियमो का पालन नही कर रहे क्रेशरो को जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार कर लेने की चेतावनी भी दी, हर्बोला ने कहा की जो स्टोन क्रेशर नियमो का सही तरीके से पालन नही करेगा उस पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसलिए यह जरुरी है की क्रेशर स्वामी जल्द से जल्द अपनी व्यवस्थाओ में सुधार कर ले |
