हल्द्वानी में चीता पुलिस विरेन्द्र रावत & नरेंद्र राणा द्वारा कालाढूंगी रोड़ पर कपिल काम्प्लेक्स के पास रोड़ में हुए गड्ढे को भर-कर यातायात सुचारू किया गया ।
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की तथा स्थानीय व्यपारी रोहित कपिल द्वारा भी इस कार्य में सहयोग किया गया ।