
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी ।कोरोना संक्रमण के मामले में जिले के स्थिति बेहद दयनीय है। इसमें भी सबसे ज्यादा हालात कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत खराब है। पिछले करीब एक सप्ताह से संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लेकिन कालाढूंगी के साप्ताहिक बाजार में कोविड गाइडलाइन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन व नगर पंचायत की टीम द्वारा हॉट बाजार में बाहर से आए सब्जी व फल विक्रेताओं पर कोई कार्यवाई नहीं कि गई। जिससे व्यापारियों व सभासदों में रोष ब्याप्त है।कोरोना संक्रमण फैलने का भय लोगों के माथे पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन कालाढूंगी में प्रशासन की टीम को कोई चिंता नहीं। हॉट बाजार में हो रही भीड़ पर कोई शिकंजा नही कस रही है।
प्रशासन द्वारा सरकार की नई गाइडलाइनो की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। बढ़ते कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने कारोबारियों को भी चिंता में डाल दिया है शुक्रवार को काफी संख्या में बाजार कारोबारी मार्केट में बाजार लगाने पहुंचे। हर शुक्रवार को सप्ताहिक हॉट बाज़ार लगता है लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल तथा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने हॉट बाज़ार न लगाने का बिरोध किया तो हॉट बाज़ार में गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने किसी तरह से स्थिति को कंट्रोल किया।
वहीं दूसरी ओर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रोज की तरह यहाँ 12 बजे के बाद मार्केट के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं दोनों व्यापार मंडल भी अब बैठक कर इस बारे में निर्णय ले रहे हैं ताकि कारोबारी और ग्राहक दोनों सुरक्षित रहें।

कालाढूंगी के साप्ताहिक हॉट बाजार में पड़ोसी राज्य यूपी रामपुर व स्वार से सब्जी विक्रेता यहाँ बाजार लगाने के लिए आते है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा बार्डर पर कोई चेकिंग नही की जाती है। औऱ ना ही उनकी कोरोना रिपोर्ट देखी जाती है। यदि प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाही बरती गई तो यहाँ भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ बड़ जाएगा।
संजय बुधलाकोटी ब्यापारी
बाहरी राज्यों से प्रवेश कर रहे फड़ ब्यवसायो पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए। जिससे क्षेत्र में कुछ हद तक संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है।
हरीश मेहरा सभासद वार्ड 7 नगर पंचायत कालाढूंगी।
जिले में जिस तरह से संक्रमित मिल रहे हैं, वह इस बात का प्रमाण है कि नगर में हर कदम पर संक्रमित या फिर उनकी चेन मौजूद हैं। कोरोना से बचने का सुरक्षा कवच घर है। इसलिए घर में रहकर खुद और परिवार को सुरक्षित रखें।
वार्ड चार सभासद पति मुस्तज़र फारूकी
